आई-लीग के शुरू होने से कश्मीर घाटी में फुटबॉल को फिर से बढ़ावा मिलेगा: रियल कश्मीर के मालिक अरशद

Ads

आई-लीग के शुरू होने से कश्मीर घाटी में फुटबॉल को फिर से बढ़ावा मिलेगा: रियल कश्मीर के मालिक अरशद

  •  
  • Publish Date - January 28, 2026 / 10:16 PM IST,
    Updated On - January 28, 2026 / 10:16 PM IST

… फिलेम दीपक सिंह …

नयी दिल्ली, 28 जनवरी (भाषा) पिछले साल हुए आतंकी हमले के बाद प्रभावित रही घाटी में महीनों की अनिश्चितता के बाद 21 फरवरी से आई-लीग के शुरू होने के साथ हालात सामान्य होते नजर आ रहे हैं और रियल कश्मीर एफसी के मालिक अरशद शॉल का मानना है कि कश्मीर घाटी में एक बार फिर फुटबॉल फले-फूलेगा। रियल कश्मीर समेत आई-लीग क्लबों और अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के अधिकारियों ने बुधवार को घोषणा की कि देश की दूसरी स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता को इस सत्र से इंडियन फुटबॉल लीग के नाम से जाना जाएगा। शॉल ने पीटीआई से बातचीत में कहा, ‘‘हम तुरंत शिविर शुरू करेंगे। सितंबर से ही हमारे पास पूरी टीम अभ्यास कर रही है क्योंकि आई-लीग तब शुरू होनी थी। हम पूरे दल को लगातार वेतन दे रहे हैं।” उन्होंने कहा, “दीवाली से पहले और पूजा छुट्टियों (दशहरा) के बाद से कश्मीर कमोबेश सामान्य हो गया है। पर्यटक भी एक बार फिर आने लगे हैं। फुटबॉल के लिहाज से भी घाटी में यह खेल फिर से फले-फूलेगा।” पिछले साल अप्रैल में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी, जिसके बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू करते हुए पाकिस्तान की धरती पर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया था। जब उनसे पूछा गया कि क्या कश्मीर घाटी में अब भी प्रशिक्षण और फुटबॉल मैचों के आयोजन में दिक्कतें हैं, तो शॉल ने कहा, “मई के बाद (जब ऑपरेशन सिंदूर शुरू हुआ) से अब तक कुछ भी नहीं हुआ है। शुरुआत में जरूर दिक्कतें थीं और पर्यटक नहीं आ रहे थे।लेकिन अब यहां शीतकालीन खेल (खेलो इंडिया विंटर गेम्स का दूसरा चरण) हो रहे हैं, आई-लीग के मुकाबले भी होंगे। जम्मू-कश्मीर में मौसम अनुकूल रहेगा। फुटबॉल के लिहाज से सब कुछ सामान्य होगा। हमारे खिलाड़ी उत्साहित हैं और वहां के लोग भी मैचों का इंतजार कर रहे हैं।” उन्होंने कहा, “एक घटना किसी जगह को पीछे नहीं धकेल सकती।” रियल कश्मीर एफसी एक प्रतिष्ठित क्लब है, जिसने स्थापना के महज दो साल बाद 2018 में डेविड रॉबर्टसन के मार्गदर्शन में आई-लीग में जगह बनाई थी। शॉल ने कहा कि उनकी टीम में देश के विभिन्न हिस्सों के खिलाड़ी शामिल हैं और क्लब ने देश भर में मुकाबले खेले हैं। भाषा आनन्द आनन्द