पालघर में 1.85 करोड़ रुपये मूल्य की अंबरग्रीस जब्त; दो गिरफ्तार

पालघर में 1.85 करोड़ रुपये मूल्य की अंबरग्रीस जब्त; दो गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - January 19, 2026 / 08:41 PM IST,
    Updated On - January 19, 2026 / 08:41 PM IST

पालघर, 19 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस ने 1.85 करोड़ रुपये मूल्य की अंबरग्रीस (व्हेल की उल्टी) जब्त की है और इस प्रतिबंधित वस्तु की तस्करी में कथित तौर पर शामिल दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) पूर्णिमा चौगुले-श्रृंगी (जोन-2, वसई) ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने नालासोपारा पूर्वी में जाल बिछाया और शनिवार को आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने कहा कि टीम ने जवाहर निवासी कादिर गफार करग़शरा (52) को रोका और उसके पास से 1.858 किलोग्राम पीले-काले रंग का मोम जैसा पदार्थ बरामद किया, जिसकी पुष्टि अंबरग्रीस के रूप में हुई और इसकी कीमत 1.85 करोड़ रुपये है।

डीसीपी ने बताया कि प्रारंभिक गिरफ्तारी के बाद, प्रतिबंधित सामान के स्रोत की पहचान करने के लिए जांच शुरू की गई और फिर ठाणे निवासी किशोर महादेव तपसले (39) को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा

नोमान नेत्रपाल

नेत्रपाल

नेत्रपाल