Kisan Suicide Rate: छह महीने में 257 किसानों ने की आत्महत्या.. इस भाजपा शासित राज्य में नहीं थम रहा सुसाइड का सिलसिला..
महाराष्ट्र: अमरावती संभाग में इस साल जनवरी से जून तक 257 किसानों ने खुदकुशी की
Kisan Suicide Rate || Image- IBC24 News File
Kisan Suicide Rate Maharashtra: अमरावती: इस साल जनवरी से जून तक महाराष्ट्र में पश्चिम विदर्भ के अमरावती संभाग में कुल 257 किसानों ने आत्महत्या की, जिनमें यवतमाल में सबसे अधिक 178 किसानों ने जान दे दी। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि ये आंकड़े अमरावती संभागीय आयुक्त द्वारा चार जुलाई को जारी एक रिपोर्ट में हैं।
Kisan Suicide Rate Maharashtra: उन्होंने कहा, ‘‘अमरावती जिले में कुल 101 किसानों ने आत्महत्या की, अकोला में 90 किसानों ने, यवतमाल जिले में 178 किसानों ने, बुलढाणा में 91 किसानों ने और वाशिम जिले में 67 किसानों ने खुदकुशी की।’’

Facebook



