अमरावती, नौ जनवरी (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने शुक्रवार को कहा कि मंत्रिमंडल ने सदियों पुरानी पारंपरिक रथ यात्रा ‘प्रभाला तीर्थम’ को राजकीय उत्सव घोषित करने का निर्णय लिया है।
उन्होंने बताया कि कोनासीमा के जगन्ना थोता गांव में आयोजित यह उत्सव संक्रांति के दौरान मनाया जाता है और इसमें पूरे क्षेत्र से श्रद्धालु आते हैं।
नायडू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘कोनासीमा के लोगों (जिन्होंने पीढ़ियों से इस परंपरा को संरक्षित रखा है) की भक्ति और आस्था का सम्मान करते हुए मंत्रिमंडल ने जगन्ना थोता प्रभाला तीर्थम को राजकीय उत्सव के रूप में आयोजित करने का निर्णय लिया है।’’
उन्होंने कहा कि इस उत्सव के दौरान 11 प्राचीन शिव मंदिरों की मूर्तियां एक ही मंच पर एकत्रित होती हैं, जिससे यह क्षेत्र के सबसे महत्वपूर्ण आध्यात्मिक आयोजनों में से एक बन जाता है।
उन्होंने कहा कि इस आयोजन में प्रतिवर्ष लगभग पांच लाख लोग शामिल होते हैं और उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार सभी आवश्यक सहायता प्रदान करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस फैसले से कोनासीमा में सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा मिलने और पारंपरिक त्योहारों के संरक्षण के लिए राज्य के प्रयासों को मजबूती मिलने की उम्मीद है।
भाषा
शुभम गोला
गोला