आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 156 नए मामले सामने आए, ओडिशा में दो मरीजों की मौत

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 156 नए मामले सामने आए, ओडिशा में दो मरीजों की मौत

  •  
  • Publish Date - November 13, 2021 / 07:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

अमरावती/भुवनेश्वर, 13 नवंबर (भाषा) आंध्र प्रदेश में 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 156 नए मामले सामने आए और एक रोगी की मौत हुई। इस अवधि के दौरान 254 लोग संक्रमण से उबरे । वहीं, ओडिशा में संक्रमण के 247 नए मामले सामने आए जबकि दो मरीजों की मौत हुई। ।

आंध्र प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन के अनुसार अब तक कुल 20,69,770 लोग वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं। 20,52,230 लोग संक्रमण से उबरे हैं और 14,412 लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार उपचाराधीन रोगियों की संख्या 3,128 है।

वहीं, ओडिशा में कोविड-19 संक्रमण के 247 नए मामले सामने आए जबकि 15 वर्षीय एक लड़की समेत दो मरीजों की संक्रमण से मौत हुई। स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में शनिवार को यह जानकारी दी गई।

बुलेटिन के अनुसार नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1045209 हो गई वहीं, मृतक संख्या 8375 पर पहुंच गई।

बुलेटिन के अनुसार संक्रमण के 247 नए मरीजों में से 37 मरीज 0-18 आयु वर्ग के हैं।

भाषा जोहेब पवनेश

पवनेश