शराब नीति के खिलाफ अन्ना हजारे का हल्ला बोल, पत्र लिखकर ठाकरे सरकार को दी अनशन की चेतावनी

anna hazare protest to liquor policy : सड़क किनारे की दुकानों में शराब बेचने संबंधी राज्य सरकार के फैसले के खिलाफ अनिश्चितकालीन अनशन करेंगे

शराब नीति के खिलाफ अन्ना हजारे का हल्ला बोल, पत्र लिखकर ठाकरे सरकार को दी अनशन की चेतावनी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 pm IST
Published Date: February 6, 2022 1:29 am IST

पुणे। महाराष्ट्र के सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने शनिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक ‘स्मरण पत्र’ लिखा है। इसमें हजारे ने कहा है कि वह सुपरमार्केट और सड़क किनारे की दुकानों में शराब बेचने संबंधी राज्य सरकार के फैसले के खिलाफ अनिश्चितकालीन अनशन करेंगे।

यह भी पढ़ें: CM योगी और गोरखनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, मेरठ और लखनऊ में भी धमाके की चेतावनी

हजारे ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री को पहला पत्र लिखकर तीन फरवरी को आबकारी नीति का विरोध किया था, लेकिन इसका कोई जवाब नहीं मिला। उन्होंने कहा कि इसके बाद मुख्यमंत्री को याद दिलाने के लिए उन्हें स्मरण पत्र भेजना पड़ा।

 ⁠

यह भी पढ़ें: एक्ट्रेस ने पैंटी उतारी और पूरे देश में मच गया बवाल, क्यों चर्चा में है ‘परफेक्ट स्ट्रेंजर्स’..जानें

महाराष्ट्र सरकार ने हाल में सुपरमार्केट और किराने की दुकानों में भी शराब बेचने की अनुमति देने का फैसला किया था।

हजारे ने कहा, ‘‘इस फैसले के खिलाफ मैंने अनिश्चितकालीन अनशन करने का फैसला किया है। मैंने इस संदर्भ में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री (अजित पवार) को पत्र भेजा था, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।’’

यह भी पढ़ें:  मिशन 2023 की चुनावी तैयारी! किसके अभियान में ज्यादा दम? एक दूसरे के अभियान को फ्लॉप बता रहे भाजपा-कांग्रेस


लेखक के बारे में