एशियन एकेडमी क्रिएटिव अवार्ड्स 2021 : मनोज बाजपेयी, नसीरुद्दीन शाह को शीर्ष पुरस्कार
एशियन एकेडमी क्रिएटिव अवार्ड्स 2021 : मनोज बाजपेयी, नसीरुद्दीन शाह को शीर्ष पुरस्कार
मुंबई, चार दिसंबर (भाषा) अभिनेता मनोज बाजपेयी, नसीरुद्दीन शाह, कोंकणा सेन शर्मा और फिल्मकार हंसल मेहता को एशियन एकेडमी क्रिएटिव अवार्ड्स 2021 में शीर्ष पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।
सिंगापुर में बृहस्पतिवार और शुक्रवार को आयोजित अवार्ड समारोह में एशिया-प्रशांत क्षेत्र के विभिन्न देशों के विभिन्न प्लेटफार्मों पर काम कर रहे रचनात्मक क्षेत्र के लोगों को सम्मानित किया।
भारत की ओर से मनोज बाजपेयी को अमेज़ॅन प्राइम वीडियो की सीरीज़ ‘द फैमिली मैन 2’ में श्रीकांत तिवारी के किरदार के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला।
कोंकणा सेन शर्मा ने नेटफ्लिक्स पर प्रसारित एंथोलॉजी ‘अजीब दास्तान’ के ‘गीली पुछी’ खंड में भारती मंडल की भूमिका निभाने के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता।
वहीं, हंसल मेहता को उनकी सीरीज़ ‘स्कैम 1992’ के लिए सर्वश्रेष्ठ ड्रामा सीरीज़ और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला।
नसीरुद्दीन शाह को अमेज़ॅन प्राइम वीडियो की सीरीज़ ‘बंदिश बैंडिट्स’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जिसमें उन्होंने एक अनुभवी शास्त्रीय संगीतकार की भूमिका निभाई थी।
इसके अलावा पुरस्कार समारोह में अन्य कलाकारों को भी सम्मानित किया गया।
भाषा
रवि कांत पवनेश
पवनेश

Facebook



