बैंक कर्मचारी 27 लाख रुपये का सोना चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार

बैंक कर्मचारी 27 लाख रुपये का सोना चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - June 8, 2025 / 06:59 PM IST,
    Updated On - June 8, 2025 / 06:59 PM IST

ठाणे, आठ जून (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक बैंक कर्मचारी को ग्राहकों द्वारा गिरवी रखे गए 27 लाख रुपये मूल्य के सोने की चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

शिवाजी नगर पुलिस थाना के एक अधिकारी ने बताया कि जिले के अंबरनाथ पूर्व में एक निजी बैंक में काम करने वाले कर्मी सचिन अरुण कलान (29) को भारतीय न्याय संहिता के तहत आपराधिक विश्वासघात और अन्य धाराओं में छह जून को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया, ‘‘ मई में बैंक के ग्राहक सेवा कर्मी के तौर पर कलान स्वर्ण ऋण के मामलों को देख रहा था। इस दौरान, उसने 26.90 लाख रुपये के सोने के गहने चुरा लिए, जिन्हें ऋण लेने वाले ग्राहकों ने गिरवी रखा था। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।’’

भाषा धीरज दिलीप

दिलीप