भिवंडी में भीषण सड़क हादसा : पोस्टमार्टम रिपोर्ट की समीक्षा के बाद ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज

भिवंडी में भीषण सड़क हादसा : पोस्टमार्टम रिपोर्ट की समीक्षा के बाद ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - February 2, 2025 / 08:21 PM IST,
    Updated On - February 2, 2025 / 08:21 PM IST

ठाणे, दो फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी में 19 जनवरी को हुए सड़क हादसे में 20 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत के सिलसिले में एक अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

नरपोली पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शुरू में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया था, जो ऐसी दुर्घटनाओं में सामान्य बात है।

उन्होंने बताया, ‘‘नासिक-मुंबई राजमार्ग पर अंजुर-दिवे गांव में एक भोजनालय के पास यह हादसा हुआ था और मृतक की पहचान अयाज रज्जाक शेमले के रूप में की गई थी। शेमले और उसका दोस्त दोपहिया वाहन से मुंबई की ओर जा रहे थे। गड्ढे से बचने की कोशिश में उनकी गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वे सड़क पर गिर गए।’’

अधिकारी ने कहा, ‘‘शेमले को नजदीकी अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित कर दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट की समीक्षा करने के बाद हमने एक ट्रक के चालक खिलाफ मामला दर्ज किया है, क्योंकि जांच करने पर यह बात सामने आई है कि शेमले के सड़क पर गिरने के बाद उसे ट्रक ने कुचल दिया था। भारतीय न्याय संहिता और मोटर वाहन अधिनियम के तहत लापरवाही से मौत का कारण बनने और तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।’’

भाषा प्रीति पारुल

पारुल