Beed Big Accident News: 6 लोगों को ट्रक ने कुचला, सभी की मौत.. ब्रिज में फंसी कार को निकाल रहे लोगों को रौंदा..

यह दुर्घटना रात करीब 11 बजे हुई जब एक एसयूवी पुल पर बने डिवाइडर से टकरा गई। हालांकि शुरुआती दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन जब यात्री वाहन से बाहर निकलने लगे तो स्थिति जानलेवा हो गई।

  •  
  • Publish Date - May 27, 2025 / 10:43 AM IST,
    Updated On - May 27, 2025 / 10:43 AM IST

6 people killed in road accident in Maharashtra || Image- TOI File

HIGHLIGHTS
  • महाराष्ट्र के बीड में सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत
  • एसयूवी के टकराने के बाद ट्रक ने मारी घातक चपेट
  • सभी पीड़ितों की मौके पर ही मौत, पुलिस ने पुष्टि की

6 people killed in road accident in Maharashtra: बीड: सोमवार रात एक दुखद घटना में, महाराष्ट्र के बीड जिले के गेवराई शहर के पास धुले-सोलापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांधी ब्रिज पर छह लोगों की मौत हो गई।

Read More: France president macron video viral : फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को फ्लाइट में धक्का देती नजर आईं उनकी पत्नी, वीडियो वायरल 

6 people killed in road accident in Maharashtra: यह दुर्घटना रात करीब 11 बजे हुई जब एक एसयूवी पुल पर बने डिवाइडर से टकरा गई। हालांकि शुरुआती दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन जब यात्री वाहन से बाहर निकलने लगे तो स्थिति जानलेवा हो गई। तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे सभी छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
बीड के पुलिस अधीक्षक नवनीत कंवत ने पुष्टि की, “सभी छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।”

❓ प्रश्न 1: बीड जिले में सड़क हादसा कहाँ और कब हुआ?

यह दर्दनाक सड़क हादसा सोमवार रात लगभग 11 बजे धुले-सोलापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गांधी ब्रिज, गेवराई शहर के पास हुआ। हादसा एक एसयूवी के डिवाइडर से टकराने और फिर उसके बाद यात्रियों को एक तेज रफ्तार ट्रक द्वारा कुचले जाने के कारण हुआ।

❓ प्रश्न 2: हादसे में कितने लोगों की मौत हुई और कैसे?

हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पहले एसयूवी डिवाइडर से टकराई, लेकिन कोई घायल नहीं हुआ था। जैसे ही यात्री बाहर निकले, एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे सभी छह लोगों की तत्काल मौत हो गई।

❓ प्रश्न 3: इस दुर्घटना को लेकर प्रशासन की क्या प्रतिक्रिया रही?

बीड के पुलिस अधीक्षक नवनीत कंवत ने इस दुर्घटना की पुष्टि की है और बताया कि सभी मृतकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक चालक की तलाश और हादसे की जांच शुरू कर दी है।