Big meeting of BJP in Bhopal regarding assembly elections 2023
Big accident in thane: मुंबई\ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे शहर में रविवार शाम बहुत बड़ी अनहोनी हो गई। यहां एक बहुमंजिला इमारत में लिफ्ट गिरने से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन एक की रास्ते में ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए और पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है। ठाणे नगर निगम के डिजास्टर मैनेजमेंट सेल के प्रमुख यासीन तडवी ने कहा कि जिस इमारत में यह घटना घटी वह घोड़बंदर रोड पर स्थित है।
read more: लिविंगस्टोन की नाबाद 95 रन की पारी से इंग्लैंड ने सात विकेट पर 226 रन बनाये
जानकारी के मुताबिक, घोड़बंदर रोड पर बाल्कुम इलाके में नारायणी स्कूल के बगल में हाल ही में 40 मंजिला इमारत रूनवाल आइरीन बनकर तैयार हुई। रविवार को इसकी छत पर वॉटरप्रूफिंग का काम चल रहा थाा। हादसा उस वक्त हुआ जब मजदूर काम पूरा करने के बाद नीचे उतर रहे थे तभी लिफ्ट की रस्सी टूट गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना की सूचना बाल्कुम फायर ब्रिगेड को दी। तत्काल फायर ब्रिगेड स्टेशन अधिकारी ओंकार वैती दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। साथ ही इस घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व स्थानीय पार्षद संजय भोईर घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य में मदद की।
रेस्क्यू टीम ने लिफ्ट में फंसे मजदूरों को बाहर निकाला। इस हादसे में पांच मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल दो मजदूरों को निजी अस्पताल ले जाया जा रहा था। तभी एक मजदूर की मौत हो गई और दूसरे की हड्डी टूट गई। निप्पॉन अस्पताल प्रशासन ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है। पुलिस आगे की जांच कर रही है कि आखिर हादसा कैसे हुआ।