Explosion in chemical plant
पुणे । महाराष्ट्र के सतारा जिले में कोयना पनबिजली परियोजना में एक आपातकालीन सुरंग की दीवार से पानी रिसने की खबरों के बाद जल संसाधन विभाग ने मंगलवार को कहा कि कोयना बांध को कोई खतरा नहीं है। विभाग ने कहा कि एक ‘सर्ज वेल’ की कंक्रीट की दीवार में दरार के कारण रिसाव हो रहा था।
यह भी पढ़े : मशहूर पत्रकार की केन्या में हत्या, दर्ज था देशद्रोह और राजद्रोह का मामला
विभाग ने कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। हालांकि कोयना जलाशय या उस पहाड़ी को कोई खतरा नहीं है, जहां से फिलहाल पानी गिर रहा है।