Maharashtra Crime News: भाजपा नेता और रिश्तेदार की हत्या, बदमाशों ने कार्यालय में घुसकर किया धारदार हथियार से वार

Maharashtra Crime News: ठाणे जिले में अज्ञात हथियारबंद हमलावरों ने भाजपा की युवा शाखा के एक पदाधिकारी और उसके एक रिश्तेदार की हत्या कर दी।

  •  
  • Publish Date - August 13, 2025 / 07:42 AM IST,
    Updated On - August 13, 2025 / 07:56 AM IST

UP Breaking News/Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • ठाणे में भाजपा नेता और रिश्तेदार की हत्या।
  • बदमाशों ने कार्यालय में घुसकर किया हमला।
  • दो संदिग्धों से पूछताछ कर रही पुलिस।

ठाणे: Maharashtra Crime News: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में अज्ञात हथियारबंद हमलावरों ने भाजपा की युवा शाखा के एक पदाधिकारी और उसके एक रिश्तेदार की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि, भारतीय जनता युवा मोर्चा की ठाणे ग्रामीण जिला इकाई के उपाध्यक्ष प्रफुल्ल तांगडी (42) और उनके रिश्ते के भाई तेजस (22) की सोमवार देर रात खरबाव-चिंचोटी रोड पर खरदी गांव स्थित उनके कार्यालय में हत्या कर दी गई।

यह भी पढ़ें: CG Weather Update Today: प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, राजधानी समेत की इलाकों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 

बदमाशों ने कार्यालय में घुसकर भाजपा नेता पर किया हमला

Maharashtra Crime News:  भिवंडी तालुका थाने के वरिष्ठ निरीक्षक हर्षवर्धन बर्वे ने बताया कि, धारदार हथियारों से लैस दो नकाबपोश हमलावर तंगाडी के कार्यालय में घुस गए और उन पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि तांगडी और उनके रिश्तेदार की मौके पर ही मौत हो गई तथा हमलावर घटनास्थल से भाग गए।

यह भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal 13 August 2025: आज होगा इन जातकों के भाग्य में बड़ा खेल.. कारोबार में बम्पर फायदे के योग, मिल सकती है बड़ी खुशखबरी, पढ़ें राशिफल

पुलिस ने दो लोगों को लिया हिरासत में

Maharashtra Crime News: एक अन्य अधिकारी ने देर रात बताया कि, उनकी हत्या के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस ने हत्यारों का पता लगाने के लिए कई टीम गठित की हैं और पूछताछ के लिए दो लोगों को हिरासत में लिया है। अधिकारी ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतकों के परिजनों की शिकायत के आधार पर भिवंडी तालुका पुलिस ने मंगलवार सुबह एक प्राथमिकी दर्ज की, जिसमें 12 लोगों को नामजद किया गया है।