Dindori News: नर्मदा के तट पर ऐसा काम कर रही थी नाबालिग ​लड़कियां, लोगों ने वीडियो बनाकर किया वायरल

Dindori News: बताया जा रहा है कि यह मामला नगर के मुख्य नर्मदा तट डेम घाट का है, जहां दो नाबालिग लड़कियों का वीडियो वायरल हुआ है।

HIGHLIGHTS
  • नर्मदा तट के सेवादारों ने वीडियो बनाया
  • बच्चियों को समझाइश देकर छोड़ दिया
  • दो नाबालिग लड़कियों का वीडियो वायरल हुआ

डिंडौरी: Dindori News, मध्यप्रदेश के आदिवासी जिला डिंडौरी से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें नर्मदा तट पर नाबालिग लड़कियों द्वारा बियर पीने और केक काटकर जन्मदिन मनाते दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि यह मामला नगर के मुख्य नर्मदा तट डेम घाट का है, जहां दो नाबालिग लड़कियों का वीडियो वायरल हुआ है।

नर्मदा तट के सेवादारों ने वीडियो बनाया

Dindori minor girl viral video, इस घटना को देख नगर के समाजसेवियों और नर्मदा तट के सेवादारों ने न केवल वीडियो बनाया, बल्कि तत्काल इसकी सूचना आबकारी विभाग के अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही आबकारी विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों नाबालिग लड़कियों को पूछताछ के लिए आबकारी कार्यालय ले जाया गया। वहां लड़कियों के परिजनों को बुलाकर समझाइश दी गई, जिसके बाद उन्हें परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

बच्चियों को समझाइश देकर छोड़ दिया

Dindori Newsस्महार सिंह धुर्वे प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया वीडियो के माध्यम से मुझे मैसेज भेजा गया था। जिसके आधार से में नर्मदा घाट गया तो नाबालिग बच्चियां थी वियर पिये हुए थे और केक काटे हुए थे। फिर वहां देखने वालों ने बताया तो चाट खाते हुए मिले, हम उनको अपने साथ ले आए, आफिस में और उनके मां बाप को बुलाए आफिस में और बुलाने के बाद उन बच्चियों को समझाइश देकर उनके सुपुर्द में छोड़ दिया।

इन्हें भी पढ़ें: