नासिक महानगरपालिका में भाजपा की सत्ता बरकरार

नासिक महानगरपालिका में भाजपा की सत्ता बरकरार

  •  
  • Publish Date - January 16, 2026 / 10:34 PM IST,
    Updated On - January 16, 2026 / 10:34 PM IST

नासिक, 16 जनवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को नासिक महानगरपालिका (एनएमसी) की 122 सीटों में से 72 पर जीत दर्ज अपनी सत्ता बरकरार रखी।

भाजपा ने यह जीत ऐसे समय में हासिल की है, जब आगामी कुंभ मेले के लिए तपोवन क्षेत्र में एक साधुग्राम बनाने के वास्ते सैकड़ों पेड़ों को काटने की एनएमसी की योजना के खिलाफ बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हुए हैं।

भाजपा ने एनएमसी की 72 सीटें जीतकर अकेले चुनाव लड़ने के अपने फैसले को सही साबित किया।

राज्य में भाजपा की सहयोगी और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना एनएमसी चुनाव में 26 सीटों पर जीत के साथ दूसरे स्थान पर रही। वहीं, उपमुख्यमंत्री अजित पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) को महज पांच सीटों से संतोष करना पड़ा।

एनएमसी चुनाव के लिए शिवसेना और राकांपा ने भाजपा के खिलाफ गठबंधन किया था।

इन चुनावों में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) 15 सीटों पर विजयी रही, जबकि उसकी सहयोगी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) को महज एक सीट पर जीत नसीब हुई।

कांग्रेस ने एनएमसी चुनाव में तीन सीटें जीतीं, जबकि एक सीट भाजपा से बगावत करने वाले निर्दलीय उम्मीदवार मुकेश शहाणे ने जीती।

भाषा पारुल माधव

माधव