भाजपा के इस निर्णय से प्रदेश में आएगा भूचाल, बीजेपी के दिग्गज नेता ने कही ये बात

भाजपा के इस निर्णय से प्रदेश में आएगा भूचाल, बीजेपी के दिग्गज नेता ने कही ये बात : BJP This decision earthquake in the state , BJP leader said this thing

  •  
  • Publish Date - August 21, 2022 / 06:03 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

अमरावती : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी की निर्धारित बैठक से एक दिन पहले, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सोमू वीरराजू ने रविवार को यहां कहा कि उनकी पार्टी एक ऐसा निर्णय लेने वाली है जिससे राज्य में भूकंप आ जाएगा। प्रदेश भाजपा प्रमुख ने कहा, ‘‘आने वाले दिनों में आंध्र प्रदेश में कुछ आश्चर्यजनक घटनाक्रम होंगे। उसका कोई अंदाजा नहीं लगा सकता। उससे भूकंप आ जाएगा और जगन मोहन रेड्डी हिल जाएंगे।’’

Read more : ‘बायकॉट’ से डरे सलमान, जल्दबाजी में कर दिया ये काम ! अब इस साउथ फिल्म में आएंगे नजर… 

भारतीय जनता युवा मोर्चा की महासंग्राम यात्रा के समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वीरराजू ने कहा कि केवल भाजपा ही जगन शासन को सत्ता से हटा सकती है। वीरराजू ने चेतावनी दी, ‘‘यह सिनेमा का दृश्य नहीं है। यह एक ऐसा दृश्य है जिसमें नरेंद्र मोदी ने चीन को हिलाकर रख दिया था। ऐसा ही दृश्य आंध्र प्रदेश में भी सामने आएगा।’’ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने हिंदू मंदिरों पर हमलों का जिक्र करते हुए सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस को एक ‘सांप्रदायिक’ पार्टी करार दिया। वीरराजू की टिप्पणी महत्व रखती है क्योंकि जगन सोमवार को पूर्वाह्न 10.15 बजे दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करने वाले हैं।

और भी है बड़ी खबरें…