बीएमसी ने कनिष्ठ लेखापरीक्षक को निलंबित किया
बीएमसी ने कनिष्ठ लेखापरीक्षक को निलंबित किया
मुंबई, एक जनवरी (भाषा) बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने बृहस्पतिवार को अपने वित्त विभाग में कार्यरत एक कनिष्ठ लेखा परीक्षक को कथित कदाचार और नगर निकाय चुनाव प्रक्रिया में बाधा डालने के आरोप में निलंबित कर दिया। एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी गयी।
विज्ञप्ति के अनुसार, बीएमसी ने कहा कि लेखा परीक्षक के खिलाफ कार्रवाई का आदेश अतिरिक्त नगर आयुक्त (शहर) डॉ. अश्विनी जोशी ने दिया था।
विज्ञप्ति में कहा गया है, बीएमसी के वित्त विभाग में कार्यरत लेखा परीक्षक दीपक जोहरे को चुनाव संबंधी कार्यों के तहत केंद्रीय चुनाव कार्यालय (आरओ) में प्रतिनियुक्त किया गया था।
बीएमसी ने बताया कि अधिकारी के खिलाफ प्रथम दृष्टया साक्ष्यों के आधार पर गंभीर कदाचार और चुनाव प्रक्रिया में हस्तक्षेप के आरोप में शिकायत प्राप्त हुई थी।
इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पार्टी कार्यकर्ताओं के विरोध के बाद पुणे नगर निगम चुनाव में पूजा मोरे-जाधव की उम्मीदवारी वापस ले ली।
पुराने वीडियो सामने आने के बाद उनकी उम्मीदवारी खतरे में पड़ गई थी, जिनमें वह मराठा आरक्षण आंदोलन के दौरान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उनकी पत्नी के खिलाफ व्यक्तिगत टिप्पणियां करती नजर आ रही थीं।
उधर, पालघर के एक भाजपा नेता ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि पार्टी 15 जनवरी को होने वाले नगर निगम चुनावों के लिए टिकट देते समय पुराने और वफादार कार्यकर्ताओं की अनदेखी कर रही है।
भाषा
राखी सुरेश
सुरेश

Facebook



