Border 2 Box Office Collection: पहले ही दिन ‘बॉर्डर 2’ ने मचाया धमाल, बॉक्स ऑफिस में जमाया कब्जा, इतने करोड़ रुपये की हुई कमाई
Border 2 Box Office Collection: पहले ही दिन 'बॉर्डर 2' ने मचाया धमाल, बॉक्स ऑफिस में जमाया कब्जा, इतने करोड़ रुपये की हुई कमाई
Border 2 Box Office Collection/ Image Source : X
- ‘बॉर्डर 2’ ने पहले दिन 32.10 करोड़ रुपये की कमाई कर शानदार आगाज किया
- फिल्म में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी नजर आए
- कथानक के कारण फिल्म को छह खाड़ी देशों में रिलीज की अनुमति नहीं मिली
मुंबई: Border 2 Box Office Collection अभिनेता सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर शानदार आगाज किया है। फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन 32.10 करोड़ रुपये की कुल कमाई दर्ज की है। फिल्म के निर्माताओं ने शनिवार को यह जानकारी दी। यह फिल्म शुक्रवार को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। ‘बॉर्डर 2’, सनी देओल की वर्ष 1997 में आई सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ की अगली कड़ी है।
Border 2 Worldwide Box Office Collection Day 1 Updates ‘बॉर्डर’ का निर्देशन जेपी दत्ता ने किया था जबकि इसकी अगली कड़ी यानी ‘बॉर्डर 2’ का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है। इसे टी-सीरीज और जेपी फिल्म्स के सहयोग से तैयार किया गया है। इस फिल्म में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए। फिल्म के निर्माताओं ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि सुबह के शो से ही सिनेमाघरों में दर्शकों की भारी भीड़ देखने को मिली, जिसके कारण यह हाल के वर्षों में पहले दिन सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो गई है।
विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘‘बॉर्डर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त दस्तक दी है। पहले दिन 32.10 करोड़ रुपये के कुल कमाई के साथ यह हाल के दिनों की सबसे शानदार कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो गई है।’’ विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘गणतंत्र दिवस के अवसर पर फिल्म को देखने के लिए सुबह से ही सिनेमाघरों में दर्शकों का तांता लगा रहा।’’ वर्ष 1997 में आई फिल्म ‘बॉर्डर’ 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान लोंगेवाला की लड़ाई की घटनाओं पर आधारित थी, वहीं ‘बॉर्डर 2’ उसी संघर्ष की पृष्ठभूमि पर आधारित है।
खबरों के अनुसार, कथित तौर पर ‘पाकिस्तान विरोधी’ कथानक के कारण इस फिल्म को छह खाड़ी देशों (बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात) में रिलीज करने की अनुमति नहीं मिली है। फिल्म के निर्देशक आदित्य धर की जासूसी एक्शन पर आधारित फिल्म ‘धुरंधर’ के बाद यह दूसरी भारतीय फिल्म है जिसे खाड़ी देशों ने सिनेमाघरों में रिलीज करने की मंजूरी नहीं दी। भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता द्वारा निर्मित इस फिल्म में मोना सिंह, सोनम बाजवा, अन्या सिंह और मेधा राणा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।
इन्हें भी पढ़े:-
- Border 2 Box Office Collection: बॉर्डर 2 ने तोड़ा धुरंधर का ओपनिंग रिकॉर्ड, सनी देओल और स्टार कास्ट की दमदार एक्टिंग ने जीते दर्शकों के दिल, पहले ही दिन ₹100 करोड़ क्लब की ओर बढ़ा कलेक्शन
- Uttarakhand Snowfall: “दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे”, बर्फबारी में फंसी गाड़ियां, तो पैदल ही दुल्हन लेने निकल पड़ा दूल्हा, बर्फ से ढकी सड़क पर बाराती करने लगे डांस, देखें वीडियो
- CG Dhan Kharidi 2026 Last Date: नहीं बढ़ेगी धान खरीदी की तारीख? सहकारिता मंत्री केदार कश्यप बोले- फिलहाल ऐसी स्थिति नहीं, 4 दिन बाद अन्नदाता नहीं बेच पाएंगे धान


Facebook


