दो डेवलपर, सिडको से 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के सिलसिले में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज

दो डेवलपर, सिडको से 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के सिलसिले में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - September 16, 2023 / 04:35 PM IST,
    Updated On - September 16, 2023 / 04:35 PM IST

ठाणे, 16 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के नवी मुंबई में पुलिस ने जमीन के लिए दो डेवलपर और राज्य निकाय सिडको से लगभग 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

नवी मुंबई पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक खारघर के बेलपाड़ा के रहने वाले आरोपी शिरीष घरत के पास अपने इलाके में 2,500 वर्ग मीटर का एक भूखंड है। उसने 2022 में दो डेवलपर के साथ सात करोड़ रुपये में अपनी जमीन बेचने का सौदा किया। शिरीष घरत ने 1.98 करोड़ रुपये लेने के बाद जमीन उनके नाम पर कर दी।

हालांकि, शिरीष घरत ने यह दिखाने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार किए कि भूखंड उनका है और इसके कागजात शहर एवं औद्योगिक विकास निगम (सिडको) को जमा कर दिए।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि बदले में उसे एक और भूखंड मिला।

अधिकारी के मुताबिक सत्यापन के दौरान कथित धोखाधड़ी उजागर होने के बाद सीबीडी बेलापुर पुलिस ने घरत के खिलाफ शुक्रवार को डेवलपर और सिडको से 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया।

उन्होंने कहा कि घरत की आर्थिक अपराध शाखा द्वारा भी जांच की जा रही है।

भाषा रवि कांत माधव

माधव