मुख्यमंत्री ठाकरे ने राज्य के वर्षा प्रभावित क्षेत्रों में राहत अभियान तेज करने का निर्देश दिया

मुख्यमंत्री ठाकरे ने राज्य के वर्षा प्रभावित क्षेत्रों में राहत अभियान तेज करने का निर्देश दिया

मुख्यमंत्री ठाकरे ने राज्य के वर्षा प्रभावित क्षेत्रों में राहत अभियान तेज करने का निर्देश दिया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 pm IST
Published Date: September 29, 2021 8:23 pm IST

मुंबई, 29 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार को अधिकारियों को निर्देश दिया कि मराठवाड़ा, उत्तरी महाराष्ट्र और विदर्भ के मूसलाधार बारिश और बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में लोगों के राहत के लिए चलाया जा रहा अभियान तेज किया जाए।

उन्होंने समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘राजस्व, कृषि और अन्य संबंधित विभागों द्वारा नुकसान के आकलन का काम जितनी जल्दी संभव हो शुरू किया जाना चाहिए। सर्वेक्षण में वानिकी और जमीन के ऊपरी उपजाऊ हिस्से को पहुंचे नुकसान को भी शामिल किया जाए।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘अत्यधिक बारिश के कारण जो बच्चे परीक्षा नहीं दे सके, उन्हें फिर से मौका दिया जाना चाहिए। ऐसे छात्रों के लिए कुछ दिन बाद विशेष परीक्षा का आयोजन किया जा सकता है।’’

बैठक में अधिकारियों ने ठाकरे को बताया कि भारतीय वायुसेना की नावों और हेलीकॉप्टर से अभी तक 100 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है।

उन्होंने बताया कि वहीं राज्य प्रशासन ने जमीनी स्तर पर और मदद भेजी है ताकि राहत कार्य आसानी से हो सके।

महाराष्ट्र में पिछले दो दिनों में मूसलाधार बारिश, बाढ़ और बिजली गिरने की घटनाओं में कम से कम 13 लोगों की मौत हुई है। वहीं राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने 560 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया है।

भाषा अर्पणा माधव

माधव


लेखक के बारे में