ठाणे, पांच जनवरी (भाषा) सत्तारूढ़ दलों के लिए मतदान करने और सरकारी धन जारी होने से जुड़ी और चेतावनी के रूप में देखी गई टिप्पणी में, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को कहा, ‘किसी को भी मतदान करते समय गड़बड़ी नहीं करनी चाहिए, अन्यथा हम पैसा देते समय गड़बड़ी करेंगे।’
उन्होंने कहा, ‘ ‘धनुष बाण’ (शिवसेना का चिह्न) या ‘कमल’ (भाजपा का चुनाव चिह्न) पर बटन दबाएं। किसी को भी (मतदान करते समय) गड़बड़ी नहीं करनी चाहिए। अगर आप गड़बड़ी करेंगे तो हम पैसा देते समय गड़बड़ी करेंगे। चूंकि हम ठाणे शहर के वार्डों के विकास के लिए पैसे की कमी नहीं होने देंगे, इसलिए सभी से अनुरोध है कि वे धनुष-बाण और कमल के सामने बटन दबाएं।’
शिंदे का रोड शो चंदनवाड़ी, सिद्धेश्वर झील, लोकमान्य नगर डिपो और वर्तकनगर सहित प्रमुख केंद्रों से होकर गुजरा।
उन्होंने हाल में हुई उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे की सुलह का निकाय चुनाव पर किसी तरह का असर पड़ने की संभावना को खारिज कर दिया।
उन्होंने दावा किया कि विपक्ष के पास ठोस मुद्दों का अभाव है और मतदाता ‘विकास, स्थिरता और विश्वास’ को प्राथमिकता देंगे।
भाषा तान्या वैभव
वैभव