सौर क्रांति की दिशा में आगे बढ़ रहा महाराष्ट्र का सिंगापुर गांव

सौर क्रांति की दिशा में आगे बढ़ रहा महाराष्ट्र का सिंगापुर गांव

  •  
  • Publish Date - January 5, 2026 / 11:47 AM IST,
    Updated On - January 5, 2026 / 11:47 AM IST

ठाणे, पांच जनवरी (भाषा) सह्याद्रि पर्वतमाला में नाणेघाट दर्रा के पास बसा महाराष्ट्र के ठाणे जिले का छोटा सा आदिवासी गांव सिंगापुर सौर क्रांति की दिशा में आगे बढ़ रहा है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने कहा कि मुरबाड तालुका के दुर्गम दरियाघाट क्षेत्र में स्थित इस गांव ने कृषि को गति देने के लिए सौर ऊर्जा और ‘ड्रिप’ सिंचाई को अपनाया है। उन्होंने कहा कि अब ग्राम पंचायत हर घर में सौर पैनल लगाने की दिशा में काम कर रही है ताकि सिंगापुर को सतत ग्रामीण विकास के मामले में आदर्श बनाया जा सके।

एक अधिकारी ने कहा कि ‘सिंगापुर’ देश से मिलते-जुलते नाम वाले, 957 लोगों की आबादी के इस गांव का रूप उसके निवासियों ने बांस की खेती के जरिए बदल दिया है। इससे हरियाली के साथ-साथ स्थानीय अर्थव्यवस्था के लिए कच्चा माल भी मिलता है।

एक अधिकारी ने बताया कि जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रंजीत यादव ने अपने हालिया दौरे में सिंगापुर के विकास की सराहना की थी। यहां जिला परिषद (जेडपी) के सभी चार प्राथमिक विद्यालय और चार आंगनवाड़ी केंद्र पूरी तरह डिजिटलीकृत कर दिए गए हैं।

एक स्थानीय ग्राम पंचायत प्रतिनिधि ने कहा, “हम सुशासन वाला ऐसा गांव बनाना चाहते हैं जो पूरे राज्य के लिए एक आदर्श बने।”

जिला परिषद के एक अधिकारी ने कहा कि गांव को उसकी सुंदरता, जल गुणवत्ता और प्रबंधन के लिए कई पुरस्कार भी मिले हैं।

भाषा

सिम्मी मनीषा

मनीषा