चंदौली, पांच जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले की एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) की एक टीम ने सोमवार को चंदौली में एक कथित मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 375 ग्राम हेरोइन जब्त की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
गाजीपुर जिले के एएनटीएफ थाने के प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यह गिरफ्तारी और बरामदगी चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के सैयदराजा रोड पर जमानिया तिराहे के पास से की गई।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान सैयदराजा थाना क्षेत्र के रहने वाले सोना राईन (19) के रूप में हुई है।
सिंह ने बताया कि तलाशी के दौरान राईन के कब्जे से 375 ग्राम हेरोइन जब्त की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 75 लाख रुपये है।
अधिकारी ने कहा कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि वह बिहार के सासाराम रेलवे स्टेशन के पास एक व्यक्ति से कम कीमत पर हेरोइन खरीदता था और उसे चंदौली में ऊंचे दामों पर बेचता था।
भाषा सं. आनन्द नोमान
नोमान