आवासीय विद्यालय में आठवीं कक्षा के छात्र ने आत्महत्या की
आवासीय विद्यालय में आठवीं कक्षा के छात्र ने आत्महत्या की
पालघर, 24 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिला स्थित आदिवासी छात्रों के एक आवासीय विद्यालय में सोमवार को 14 वर्षीय एक लड़के ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
यहां एक अधिकारी ने बताया कि विक्रमगढ़ के पास मान गांव के एक स्कूल में यह घटना सुबह हुई।
उन्होंने बताया कि कक्षा आठवी का छात्र संस्थान में प्रार्थना के समय अपने कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला।
अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कुछ वर्ष पहले पिता की मौत हो जाने के बाद से किशोर अपने मामा की देखरेख में था।
भाषा यासिर अविनाश
अविनाश

Facebook



