ED कार्यालयों के सामने प्रदर्शन करेगी कांग्रेस, केंद्र सरकार पर लगाया बदले की राजनीति का आरोप
Congress will demonstrate in front of ED offices : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके बेटे एवं सांसद राहुल गांधी के खिलाफ एक झूठे मामले
Congress appointed BRO and DRO
मुंबई : Congress will demonstrate in front of ED offices : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके बेटे एवं सांसद राहुल गांधी के खिलाफ एक ‘‘झूठे मामले’’ में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा नोटिस जारी किए जाने के मद्देनजर, महाराष्ट्र में कांग्रेस के नेता तथा मंत्री केंद्र की ‘‘तानाशाही’’ के खिलाफ 13 जून को मुंबई और नागपुर में ईडी के कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन करेंगे। कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने शनिवार को यह जानकारी दी।
यह भी पढ़े : आवारा कुत्तों ने पांच साल के बच्चे को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया मामला दर्ज
नाना पटोले ने केंद्र सरकार पर लगाया षड्यंत्र रचने का आरोप
Congress will demonstrate in front of ED offices : पटोले ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी को एक झूठे मामले में फंसाने के लिए षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया। ED ने नेशनल हेराल्ड-एजेएल सौदे से जुड़े धनशोधन मामले में सोनिया और राहुल के खिलाफ समन जारी किया है।
पटोले ने कहा कि मुंबई और नागपुर में ईडी के कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन किए जाएंगे, जिनमें कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता और मंत्री शामिल होंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार सोनिया और राहुल के खिलाफ बदला लेने की राजनीति कर रही है।
यह भी पढ़े : भारती सिंह के बेटे का नाम आया सबके सामने, दो महीने बाद किया खुलासा
केंद्र सरकार की चाल के तहत जारी किया गया है नोटिस
Congress will demonstrate in front of ED offices : पटोले ने कहा, ‘‘केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करके विपक्ष को चुप कराने की केंद्र सरकार की चाल के तहत, ED ने सोनिया और राहुल गांधी को फर्जी मामले में फंसाकर नोटिस जारी किया है। भाजपा के इस तानाशाही वाले रवैये के विरोध में मुंबई और नागपुर में 13 जून को ED कार्यालयों के सामने प्रदर्शन किया जाएगा।’’
मुंबई में पटोले और नागपुर में ऊर्जा मंत्री नितिन राउत इस प्रदर्शनों का नेतृत्व करेंगे। पटोले ने कहा कि कांग्रेस केंद्र सरकार द्वारा इस्तेमाल की जा रही ‘‘दमनकारी रणनीति’’ से नहीं डरती। उन्होंने केंद्र सरकार पर लोकतांत्रिक सिद्धांतों और संविधान का उल्लंघन करने का आरोप लगाया।
केंद्रीय जांच एजेंसियों को केंद्र सरकार ने बनाया कठपुतली
Congress will demonstrate in front of ED offices : उन्होंने कहा, ‘‘मोदी सरकार ने सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो), ED, आयकर विभाग, एनसीबी (स्वापक नियंत्रण ब्यूरो) जैसी केंद्रीय जांच एजेंसियों को कठपुतली बना दिया है और विपक्ष को चुप कराने के लिए उनका दुरुपयोग किया जा रहा है। देश भर में विपक्षी दलों के नेताओं के खिलाफ छापेमारी और कार्रवाई की जा रही है। भाजपा के दमनकारी, अत्याचारी और मनमाने शासन के खिलाफ कांग्रेस लगातार आवाज उठा रही है।’’
पटोले ने कहा कि कांग्रेस तीन ‘‘काले’’ कृषि कानूनों, महंगाई और बेरोजगारी को खत्म करने की मांग जैसे मुद्दों को लेकर केंद्र के खिलाफ सड़कों पर उतरी है।
ये भी पढ़ें: देश प्रदेश की ताजा और अपडेट खबरें देखने के लिए इस लिंक पर जाएं

Facebook



