कांग्रेस विधायक देशमुख ने लातूर और धाराशिव में मादक पदार्थ की जब्ती के बाद कार्रवाई की मांग की

कांग्रेस विधायक देशमुख ने लातूर और धाराशिव में मादक पदार्थ की जब्ती के बाद कार्रवाई की मांग की

  •  
  • Publish Date - April 10, 2025 / 08:33 PM IST,
    Updated On - April 10, 2025 / 08:33 PM IST

लातूर (महाराष्ट्र), 10 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र में कांग्रेस विधायक अमित देशमुख ने बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से अवैध मादक पदार्थ के कारोबार को लातूर और धाराशिव जिलों से उखाड़ फेंकने के लिए पुलिस का विशेष अभियान शुरू करने का अनुरोध किया ताकि इस कारोबार को पूरे मराठवाड़ा क्षेत्र में फैलने से रोका जा सके।

राज्य के पूर्व मंत्री ने कहा कि पिछले कई दशकों में मध्य महाराष्ट्र के लातूर ने शिक्षा, उद्योग, व्यापार, कृषि और स्वास्थ्य सेवा के केंद्र के रूप में अपनी ख्याति बनाई है। लातूर शहर के विधायक ने कहा कि जिले में नशीली दवाओं के उत्पादन और तस्करी के हालिया खुलासे चौंकाने वाले और परेशान करने वाले घटनाक्रम के रूप में सामने आए हैं।

देशमुख ने मादक पदार्थों के कारोबार से प्रभावी ढंग से निपटने में कानून प्रवर्तन एजेंसियों की दक्षता पर सवाल उठाया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि मराठवाड़ा के दृढ़ निश्चयी लोग कठिनाइयों के बावजूद प्रगति के लिए प्रयास करते हैं, वहीं आपराधिक तत्वों ने अवैध मादक पदार्थों से जुड़ी गतिविधियों के लिए इस क्षेत्र का शोषण करना शुरू कर दिया है।

धाराशिव पुलिस ने 14 फरवरी को सोलापुर-तुलजापुर रोड पर तमालवाड़ी जांच चौकी पर 2.5 लाख रुपये की मेफेड्रोन (नशीली दवा) जब्त की थी। नशीली दवा की यह खेप तुलजापुर भेजी जा रही थी, जो देवी तुलजा भवानी के मंदिर के लिए प्रसिद्ध शहर है। पुलिस ने अब तक मादक पदार्थ जब्ती के सिलसिले में 14 लोगों को गिरफ्तार किया है।

मुख्यमंत्री फडणवीस गृह विभाग का प्रभार भी संभालते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस गिरोह को ध्वस्त करने के लिए विशेष अभियान चलाकर त्वरित और सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया।

विधायक ने मांग की कि अधिकारी मादक पदार्थों का कारोबार करने वालों की पहचान करें, उन्हें समर्थन देने वाली प्रभावशाली ताकतों का पता लगाएं और इस खतरे को खत्म करने के लिए सख्त कार्रवाई करें।

भाषा सुरभि संतोष

संतोष