मुंबई, 29 दिसंबर (भाषा) इंडिगो ने पायलटों से संबंधित चुनौतियों के कारण उड़ानें गंभीर रूप से बाधित होने के कुछ सप्ताह पायलट का भत्ता एक जनवरी से दो हजार रुपये तक बढ़ाने का फैसला किया है। सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
इंडिगो की उड़ानें रद्द होने का मुख्य कारण उड़ान ड्यूटी समय सीमा (एफडीटीएल) के संशोधित मानदंडों के लागू करने में उचित योजना की कमी को माना गया है। इन नए मानदंडों के तहत पायलट को रात में विमान उतारने की अनुमति दी गई थी, जिसकी वजह से उड़ानों में गंभीर व्यवधान आए।
रात्रि संचालन के लिए अधिक पायलट की तैनाती की आवश्यकता पर जोर देने वाले नए मानदंडों के तहत इंडिगो ने पायलट को दिए जाने वाले भत्तों में वृद्धि की है।
इंडिगो ने विभिन्न भत्ता श्रेणियों के तहत पायलट के भत्तों में वृद्धि की है, जो 25 रुपये से लेकर 2,000 रुपये तक हो सकती है।
भाषा जोहेब संतोष
संतोष