कोविड-19: आंध्र प्रदेश ने संक्रमण का पता लगाने के लिए अब तक तीन करोड़ नमूनों की जांच की

कोविड-19: आंध्र प्रदेश ने संक्रमण का पता लगाने के लिए अब तक तीन करोड़ नमूनों की जांच की

  •  
  • Publish Date - November 15, 2021 / 10:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

अमरावती, 15 नवंबर (भाषा) आंध्र प्रदेश ने सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिए तीन करोड़ नूमनों की जांच का आंकड़ा पूरा कर लिया। इन नमूनों की जांच में अब तक संक्रमण के 20,70,095 मामले सामने आ चुके हैं।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों ने अनुसार राज्य ने 29 नवंबर, 2020 को एक करोड़ नमूना जांच का आंकड़ा पार कर लिया था। इसके बाद नौ जून, 2021 को दो करोड़ का आंकड़ा पार हो गया।

राज्य में 2,961 मरीजों का उपचार चल रहा है। पिछले 24 घंटे में सोमवार सुबह नौ बजे तक राज्य में संक्रमण के 117 मामले सामने आए और 241 मरीज संक्रमण मुक्त हुए। राज्य में अब तक 20,52,718 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 14,416 मरीजों की मौत हुई है।

चित्तूर जिले से संक्रमण के 24, गुंटूर से 19, विशाखापत्तनम से 14, पूर्वी गोदावरी और एसपीएस नेल्लोर से 12-12 मामले और कृष्णा जिले से 11 मामले सामने आए। संक्रमण से एक मरीज की मौत विशाखापत्तनम में हुई।

भाषा स्नेहा माधव

माधव