कोविड-19 : नागपुर ने पाबंदियों में छूट दी, रात आठ बजे तक खुल सकेंगी दुकानें

कोविड-19 : नागपुर ने पाबंदियों में छूट दी, रात आठ बजे तक खुल सकेंगी दुकानें

  •  
  • Publish Date - August 3, 2021 / 05:12 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

नागपुर (महाराष्ट्र), तीन अगस्त (भाषा) कोविड-19 के मामलों में कमी आने के साथ ही नागपुर नगर निगम ने मंगलवार से दुकानों, मॉल और अन्य प्रतिष्ठानों को सोमवार से शुक्रवार तक रात आठ बजे तक और सप्ताहांत पर अपराह्न तीन बजे तक खोले रखने की अनुमति दी है।

निकाय प्रमुख राधाकृष्णन बी. द्वारा जारी आदेश में हालांकि यह स्पष्ट किया गया है कि धार्मिक स्थल, कोचिंग क्लासेज, स्विमिंग पूल, सिनेमाघर, रंगमंच और मल्टीप्लेक्स बंद रहेंगे, सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक जमावड़ों और विवाह समारोहों की अनुमति होगी, लेकिन इनमें अतिथियों की संख्या स्थान की क्षमता का 50 प्रतिशत या अधिकतम 50 व्यक्ति, जो भी कम हो, रहेगी, इन कार्यक्रमों को शाम चार बजे तक समाप्त करना होगा।

आदेश के अनुसार, अंतिम संस्कार में अधिकतम 20 लोग शामिल हो सकेंगे, सलून, ब्यूटी पार्लर और वेलनेस सेंटर सोमवार से शुक्रवार रात आठ बजे तक और रेस्तरां शाम चार बजे तक खोले जा सकेंगे।

भाषा अर्पणा नरेश

नरेश