कोविड-19: ठाणे में संक्रमण का एक नया मामला, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर तीन हुई
कोविड-19: ठाणे में संक्रमण का एक नया मामला, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर तीन हुई
ठाणे, छह फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण का एक नया मामला सामने आने के बाद यहां अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 7,47,451 हो गई। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह नया मामला रविवार को सामने आया। जिले में अभी तीन मरीजों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जबकि एक दिन पहले यहां 11 उपचाराधीन मरीज थे।
स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण रविवार को किसी मरीज की मौत नहीं हुई और जिले में संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 11,969 पर स्थिर है।
उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक कुल 7,36,244 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
भाषा साजन निहारिका
निहारिका

Facebook



