फसल बर्बादी से हताश किसान ने की आत्महत्या, बीज खरीदने बैंक से लिए थे 8 लाख का कर्ज

महाराष्ट्र के लातूर में फसल बर्बादी से हताश, कर्ज में डूबे किसान ने आत्महत्या की

फसल बर्बादी से हताश किसान ने की आत्महत्या, बीज खरीदने बैंक से लिए थे 8 लाख का कर्ज
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 pm IST
Published Date: November 8, 2021 12:07 am IST

लातूर।  महाराष्ट्र के लातूर जिले में भारी बारिश के कारण फसल बर्बाद होने से हताश और कर्ज में डूबे 24 वर्षीय किसान ने एक जलाशय में कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

ये भी पढ़ें: ननद-भाभी के बीच झगड़ाः ननद ने पिया ऑलआउट, खुदकुशी की कोशिश से पहले बनाया Video

पुलिस ने रविवार को बताया कि घटना शुक्रवार की रात शिरूर अनंतपाल तहसील के डोंगरगांव गांव में हुई और मृतक की पहचान अजीत विक्रम बान के रूप में हुई।

 ⁠

ये भी पढ़ें:  महिला को अकेली छोड़ यूपी चला गया पति, फिर फोन पर दे दिया तीन तालाक, अब पुलिस से मदद की लगाई गुहार

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बान के पास चार एकड़ भूमि थी। हालांकि, कुछ महीने पहले मराठवाड़ा क्षेत्र में भारी बारिश के चलते उसकी पूरी फसल बर्बाद हो जाने से वह अवसाद में था। उसने बीज खरीदने के लिए हजारों रुपये खर्च किए थे और बैंकों से आठ लाख रुपये का कर्ज लिया था।

ये भी पढ़ें:  पेट्रोल, प्राइस और पॉलिटिक्सः ‘कांग्रेस शासित राज्य आखिर क्यों वैट कम नहीं कर रहे है’ सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोनिया और राहुल से पूछा सवाल

पुलिस ने बताया कि उसने बैराज में कूदकर आत्महत्या कर ली। इस संबंध में शिरूर अनंतपाल पुलिस थाने में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें: रेलवे स्टेशन जाने से पहले पढ़ ले ये खबर… पार्किंग व्यवस्था में किया गया है बदलाव, पीएम मोदी के दौरे के चलते लिया गया फैसला


लेखक के बारे में