(फाइल फोटो के साथ)
मुंबई, 15 जनवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी सरकार इस खूबसूरत केंद्र शासित प्रदेश को फिल्म निर्माण के लिए एक आकर्षक केंद्र बनाने के लिए अथक प्रयास कर रही है।
अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को फिल्म निर्माण के लिए एक आकर्षक गंतव्य बनाने के लिए पर्याप्त बुनियादी ढांचा स्थापित करने की आवश्यकता है जिसके लिए मुंबई स्थित ‘इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिएटिव टेक्नोलॉजीज’ (आईआईसीटी) जैसे संस्थान के साथ संबंध बहुत महत्वपूर्ण है।
अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘हम जम्मू-कश्मीर में फिर से फिल्में बनाने की कोशिश कर रहे हैं। हम जम्मू-कश्मीर में फिल्म उद्योग को पुनर्जीवित करने का प्रयास कर रहे हैं। यदि हम चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर फिल्म निर्माण के लिए एक आकर्षक गंतव्य बने, तो स्थानीय स्तर पर मानव प्रतिभा और ‘पोस्ट-प्रोडक्शन’ क्षमता को विकसित करना होगा और यहीं पर आईआईसीटी जैसी संस्था के साथ संबंध हमारे लिए महत्वपूर्ण हो जाते हैं।’’
मुख्यमंत्री आईआईसीटी के दौरे के दौरान पत्रकारों से बात कर रहे थे।
अब्दुल्ला मुंबई में राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी) के आईआईसीटी परिसर गये, ताकि संस्थान और जम्मू-कश्मीर सरकार के बीच संस्थागत सहयोग के अवसरों का पता लगाया जा सके।
अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘यह संभव है कि एक दिन जम्मू-कश्मीर में आईआईसीटी का सैटेलाइट कैंपस स्थापित हो जाये। आज हमने देखा है कि आईआईसीटी ने बहुत कम समय में यहां एक शानदार बुनियादी ढांचा स्थापित कर लिया है। हम चाहते हैं कि केंद्र शासित प्रदेश में मानव प्रतिभा उपलब्ध कराई जाये जिससे लागत कम करने में मदद मिले और जम्मू-कश्मीर में रोजगार के अवसर भी पैदा हों।’’
भाषा देवेंद्र प्रशांत
प्रशांत