Election 2024 : निर्वाचन आयोग का बड़ा फैसला, यहां होने वाले चुनाव को किया स्थगित, जानें वजह

यहां होने वाले चुनाव हुआ स्थगित, इस वजह से लिया बड़ा फैसला, Election Commission postponed elections for 4 seats of Legislative Council

  •  
  • Publish Date - May 14, 2024 / 10:08 PM IST,
    Updated On - May 15, 2024 / 12:27 AM IST

मुंबई: Election Commission postponed elections निर्वाचन आयोग ने गर्मी की छुट्टियों के मद्देनजर 10 जून को महाराष्ट्र विधान परिषद की चार सीट के लिए होने वाले द्विवार्षिक चुनाव को मंगलवार को स्थगित कर दिया। निर्वाचन आयोग ने एक बयान में कहा कि राज्य विधानमंडल के उच्च सदन की अगले कुछ महीनों में खाली होने वाली सीट को भरने के लिए मतदान की तारीख बाद में घोषित की जाएगी।

Read More : PM Modi Total Assets: ना घर, ना गाड़ी, जमीन भी कर दी दान.. इतनी संपत्ति के मालिक हैं पीएम मोदी 

Election Commission postponed elections शिक्षकों ने विद्यालयों में गर्मी की छुट्टियां खत्म होने के बाद चुनाव कराने का आग्रह किया था जिसके बाद निर्वाचन आयोग ने यह फैसला किया। सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षक और कुछ मानदंडों को पूरा करने वाले स्नातक इन चुनावों के लिए मतदान करेंगे। शिक्षकों द्वारा निर्वाचन आयोग को दिए गए अभ्यावेदन में कहा गया कि अधिकांश शिक्षक गर्मी की छुट्टियों के कारण अपने कार्यस्थल से दूर हैं, जिसकी वजह से उनके लिए मतदान में शामिल होना मुश्किल हो गया है।

Read More : Chanakya niti in hindi: बिना किसी कारण नहीं जाएं दूसरों के घर! चाणक्य ने बताई 3 वजहें, आप भी जानें 

निर्वाचन आयोग ने आठ मई को घोषणा की थी कि दो शिक्षक और दो स्नातक विधान परिषद सीट के लिए 10 जून को मतदान कराया जाएगा। महाराष्ट्र की 78 सदस्यीय विधान परिषद के लिए सात-सात सदस्य क्रमश: शिक्षकों और स्नातकों द्वारा छह साल के लिए निर्वाचित किए जाते हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो