PM Modi Total Assets: ना घर, ना गाड़ी, जमीन भी कर दी दान.. इतनी संपत्ति के मालिक हैं पीएम मोदी

ना घर, ना गाड़ी, जमीन भी कर दी दान.. इतनी संपत्ति के मालिक हैं पीएम मोदी! PM Modi's property, PM Modi's net worth, PM Modi's money

  •  
  • Publish Date - May 14, 2024 / 09:48 PM IST,
    Updated On - May 14, 2024 / 09:48 PM IST

वाराणसीः PM Modi’s property प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। पीएम मोदी के चार स्थानीय नागरिक प्रस्तावक बने। इस दौरान सीएम योगी उनके साथ मौजूद रहे। पीएम मोदी, वाराणसी डीएम के ऑफिस पहुंचे तो वहां भारी भीड़ उनका इंतजार कर रही थी। पीएम ने सबका अभिवादन किया और फिर नामांकन के लिए डीएम ऑफिस में गए। नामांकन के बाद पीएम मोदी रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के लिए निकले। जहां भाजपा नेताओं के साथ उन्होंने बैठक की।

Read More : Lok Sabha Election 2024: अटकल वाली जीत-हार.. दावे-बयान धुआंधार! कौन कर रहा ठोस फीडबैक के आधार पर बात?  

PM Modi’s property नामांकन के दौरान दाखिल किए गए एफिडेविट के मुताबिक पीएम मोदी ने कुल 3.02 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है। हलफनामे में उनके पास 3.02 करोड़ रुपये से अधिक की चल और अचल संपत्ति है, जिसमें भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में दो करोड़ 89 लाख 45 हजार 598 रुपये की सावधि जमा (फिक्स्ड डिपॉजिट) शामिल है। उनके हाथ में कुल नकदी 52,920 रुपये हैं और गांधीनगर और वाराणसी में उनके दो बैंक खातों में 80,304 रुपये जमा हैं। उनकी चल संपत्ति में 2014 और 2019 के बीच 52 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. पीएम मोदी के पास राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र में निवेश के रूप में 9.12 लाख रुपये हैं और उनके पास चार सोने की अंगूठियां भी हैं जिनकी कीमत दो लाख 67 हजार 750 रुपये है। उनकी आय 2018-19 में 11.14 लाख रुपये से बढ़कर 2022-23 में 23.56 लाख रुपये हो गई। वित्तीय वर्ष में उनका अनुमानित आयकर रिटर्न तीन लाख 33 हजार 179 रुपये है। अगर पिछले 5 साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इनकम की बात करें तो 2018-19 में उनकी आय 11,14,230 रुपये, 2019-20 में 17,20,760 रुपये, 2020-21 में 17,07,930 रुपये, 2021-22 में 15,41,870 रुपये तो वहीं 2022-23 में प्रधानमंत्री को 23,56,080 रुपये की इनकम हुई। एफिडेविट के मुताबिक पीएम मोदी के पास न तो कोई घर है और नहीं कोई कार है।

Read More : Alcohol Limit At Home: घर में इतनी बोतल ही रख सकते हैं शराब, इससे ज्यादा हुआ तो आएगी मुसबीत… 

पीएम मोदी के पास है ये डिग्री

प्रधानमंत्री के हलफनामे के अनुसार उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला लंबित नहीं है। वहीं हलफनामे में उन्होंने अपनी पढ़ाई का भी ब्यौरा दिया है। इसके मुताबिक, नरेंद्र मोदी ने 1967 में गुजरात बोर्ड से एसएससी किया था। 1978 में उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ आर्ट्स की डिग्री ली थी। 1983 में गुजरात युनिवर्सिटी से पीएम मोदी ने मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री हासिल की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्नी के नाम में जशोदाबेन का नाम लिखा हुआ है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो