पूर्व विधायक के बड़े भाई से लाखों रुपये की ठगी, ऐसे बनाया शिकार

Cheating from elder brother of former MLA: पूर्व विधायक पप्पू कलानी के बड़े भाई से उल्हासनगर में 41 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है

पूर्व विधायक के बड़े भाई से लाखों रुपये की ठगी, ऐसे बनाया शिकार

Fraud with Actress Krishan and her mother

Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 pm IST
Published Date: October 1, 2022 5:06 pm IST

ठाणे। Cheating from elder brother of former MLA: आजीवन कारावास की सजा काट रहे एक पूर्व विधायक के बड़े भाई से ठाणे के उल्हासनगर में कथित तौर पर 41 लाख रुपये की ठगी की गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। नारायण कलानी (79) पेशे से होटल व्यवसाई हैं और पूर्व विधायक सुरेश उर्फ पप्पू कलानी के बड़े भाई हैं।

हवाई अड्डे पर महिला के सैंडल में मिली ये खतरनाक चीज.. यात्रियों के उड़ गए होश 

Cheating from elder brother of former MLA:  नारायण ने आरोप लगाया कि हैदराबाद के एक व्यक्ति ने उनसे ठगी की। नारायण ने दावा किया कि उन्होंने हैदाराबाद स्थित व्यक्ति को माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के भुगतान के लिए दो चेक के जरिये 41 लाख रुपये दिये, लेकिन उसने कथित तौर पर रकम का गबन कर लिया। उन्होंने कहा कि इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है।

 ⁠

और भी है बड़ी खबरें…

 


लेखक के बारे में