महाराष्ट्र में गैर कृषि विश्वविद्यालयों की परीक्षा ऑफलाइन होगी: मंत्री सामंत

महाराष्ट्र में गैर कृषि विश्वविद्यालयों की परीक्षा ऑफलाइन होगी: मंत्री सामंत

  •  
  • Publish Date - May 24, 2022 / 01:59 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

नागपुर, 24 मई (भाषा) महाराष्ट्र के उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने मंगलवार को कहा कि राज्य में गैर-कृषि विश्वविद्यालयों की आगामी परीक्षाएं ऑफलाइन होंगी, जैसा कि संस्थानों के कुलपतियों द्वारा तय किया गया है।

नागपुर में पत्रकारों से बात करते हुए सामंत ने कहा कि छात्रों को समझना होगा कि परीक्षाएं पहले रद्द कर दी गई थीं और बाद में कोविड-19 की लहर के मद्देनजर ऑनलाइन भी आयोजित की गई थीं।

मंत्री ने कहा ‘‘अगर हम ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करते रहेंगे, तो यह इस पर सवालिया निशान खड़ा करेगा कि क्या उद्योग ऐसे छात्रों को स्वीकार करेगा। इसलिए, परीक्षाएं अब विश्वविद्यालयों के निर्देशों के अनुसार और ऑफलाइन आयोजित की जाएंगी।’’

उन्होंने कहा कि परीक्षा ऑफलाइन कराने का फैसला राज्य सरकार ने नहीं बल्कि 13 गैर कृषि विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने लिया है।

मंत्री ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा लिए जाने की कुछ छात्रों की मांग संबंधी एक प्रश्न का उत्तर दे रहे थे।

महाराष्ट्र सरकार ने इस साल दो अप्रैल को सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने सहित कोविड-19 से संबंधित सभी प्रतिबंधों को हटा लिया था।

भाषा फाल्गुनी सिम्मी

सिम्मी