नागपुर में नकली शराब बनाने वाली फैक्टरी का भंडाफोड़

नागपुर में नकली शराब बनाने वाली फैक्टरी का भंडाफोड़

  •  
  • Publish Date - January 14, 2026 / 04:05 PM IST,
    Updated On - January 14, 2026 / 04:05 PM IST

नागपुर, 14 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के आबकारी विभाग ने नागपुर जिले में नकली विदेशी शराब बनाने वाली एक फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है और 24.67 लाख रुपये मूल्य के उत्पाद सहित अन्य सामग्री जब्त की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को विभाग के कर्मियों ने हिंगना क्षेत्र के गोंडवाना पिंपरी स्थित एक बंगले पर छापा मारा, जहां अवैध शराब बनाने की इकाई संचालित की जा रही थी।

उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान 1,090 लीटर नकली शराब, महाराष्ट्र में बिक्री के लिए प्रतिबंधित शराब की 356 बोतलें और 90 लीटर अन्य नकली शराब जब्त की गई।

इसके अलावा, बंगले से बोतल सील करने की इलेक्ट्रॉनिक मशीन, नकली लेबल, बोतल के ढक्कन, खाली बोतलें आदि जब्त की गई हैं।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

भाषा प्रचेता सुभाष

सुभाष