ठाणे जिले में ट्रक की टक्कर से पिता-पुत्री की मौत

ठाणे जिले में ट्रक की टक्कर से पिता-पुत्री की मौत

  •  
  • Publish Date - September 6, 2025 / 01:32 PM IST,
    Updated On - September 6, 2025 / 01:32 PM IST

ठाणे, छह सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक ट्रक की टक्कर से एक व्यक्ति और उसकी 11 वर्षीय बेटी की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना शुक्रवार अपराह्न करीब तीन बजे मुंबई-नासिक राजमार्ग पर हुई। उन्होंने बताया कि राजेश अधिकारी (39) और उनकी बेटी वेदिका एक रिश्तेदार के घर पर आयोजित गणेश उत्सव समारोह में शामिल होने के बाद शाहपुर स्थित अपने घर लौट रहे थे, तभी एक ट्रक ने उनके दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी और उन्हें कुचल दिया।

अधिकारी ने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और मोटर वाहन अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत एक मामला दर्ज किया गया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

भाषा जोहेब अमित

अमित