सड़क दुर्घटना पीड़ित की मौत, लापरवाही बरतने के आरोप में तीन डॉक्टरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
सड़क दुर्घटना पीड़ित की मौत, लापरवाही बरतने के आरोप में तीन डॉक्टरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
ठाणे, नौ दिसंबर (भाषा) बदलापुर शहर में सड़क दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत के मामले में एक निजी अस्पताल के तीन प्रबंधकीय डॉक्टरों की कथित लापरवाही की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
जांच के बाद छह दिसंबर को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 106 (1) (लापरवाही से मौत का कारण) और तीन (5) (सामान्य इरादा) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
मृतक प्रवीण समजिस्कर के परिवार के सदस्यों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में दावा किया गया है कि 28 नवंबर को अपनी मोटरसाइकिल से गिरने के बाद उसे चोटें आई थीं। अस्पताल के तीन डॉक्टरों ने कथित तौर पर समजिस्कर के रिश्तेदारों से कहा कि उसके जबड़े में लगी चोटों के लिए उसकी सर्जरी करनी होगी। हालांकि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
भाषा तान्या नरेश
नरेश

Facebook



