मुंबई, 23 अक्टूबर (भाषा) मुंबई के पश्चिमी उपनगर जोगेश्वरी में बृहस्पतिवार सुबह एक व्यावसायिक इमारत में आग लग गई, जहां 10 से 15 लोग फंसे हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों के अनुसार, आग गांधी स्कूल के पास स्थित ‘जेएनएस बिजनेस सेंटर’ में सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर लगी। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि इमारत के दूसरे हिस्से में 10-15 लोग फंसे हुए हैं। उन्होंने कहा, “वे सभी सुरक्षित हैं। बचाव अभियान जारी है।”
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कम से कम 12 गाड़ियों और अन्य अग्निशमन उपकरणों का इस्तेमाल किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि विभिन्न एजेंसियों को घटनास्थल पर तैनात किया गया है।
आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। इस संबंध में अभी और जानकारी की प्रतीक्षा है।
भाषा खारी मनीषा
मनीषा