मुंबई के मलाड इलाके में पटाखों की दुकान में लगी आग, कोई हताहत नहीं

मुंबई के मलाड इलाके में पटाखों की दुकान में लगी आग, कोई हताहत नहीं

  •  
  • Publish Date - September 4, 2025 / 08:33 PM IST,
    Updated On - September 4, 2025 / 08:33 PM IST

मुंबई, चार सितंबर (भाषा) उत्तरी मुंबई के मलाड में बृहस्पतिवार को पटाखों की एक दुकान में आग लग गई। हालांकि, इस घटना में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है। नगर निकाय के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि दुकान मलाड पुलिस थाने के पास उंद्राई रोड पर एक चॉल में स्थित है और आग शाम करीब सात बजे लगी, जिसके बाद आग बुझाने के लिए दमकल की चार गाड़ियों को तैनात किया गया।

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग दुकान तक ही सीमित है और उसे बुझाने का काम जारी है।’’

भाषा रवि कांत रवि कांत माधव

माधव