मुंबई में औद्योगिक इलाके में लगी आग, कोई हताहत नहीं

मुंबई में औद्योगिक इलाके में लगी आग, कोई हताहत नहीं

मुंबई में औद्योगिक इलाके में लगी आग, कोई हताहत नहीं
Modified Date: June 3, 2024 / 04:11 pm IST
Published Date: June 3, 2024 4:11 pm IST

मुंबई, तीन जून (भाषा) मध्य मुंबई के लोअर परेल क्षेत्र में सोमवार की दोपहर को एक औद्योगिक इलाके में आग लग गई जिसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि आग दोपहर एक बज कर करीब 15 मिनट पर सन मिल कंपाउंड में शाह और नाहर औद्योगिक इलाके की तीसरी मंजिल पर एक दुकान में लगी

उन्होंने कहा कि घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

 ⁠

एक अन्य अधिकारी ने कहा कि मौके पर दमकल विभाग की चार गाड़ियों और अन्य वाहनों को आग पर काबू पाने के लिए लगाया गया है।

अधिकारी ने कहा कि मुंबई फायर ब्रिगेड, मुंबई पुलिस, एक 108 एम्बुलेंस, बेस्ट पावर विंग (बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन) और स्थानीय सिविक वार्ड के कर्मचारियों को तुरंत मौके पर भेजा गया।

आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

भाषा शुभम मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में