राजधानी के इस इलाके में ढहा पांच मंजिला इमारत, मची चीख-पुकार

राजधानी के इस इलाके में ढहा पांच मंजिला इमारत, मची चीख-पुकार! Five-storey building collapses in Mumbai

  •  
  • Publish Date - August 19, 2022 / 01:59 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

मुंबई: Five-storey building collapses मुंबई के बोरीवली इलाके में शुक्रवार को खाली पड़ी पांच मंजिला खस्ताहाल इमारत ढह गई। हालांकि अब तक इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। बीएमसी के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि दमकल कर्मी पता लगा रहे हैं कि कोई मलबे में फंसा हुआ तो नहीं है।

Read More: इस धर्म नगरी में है श्री कृष्ण का ससुराल, जाने किस रानी से हुआ था देवकी नंदन का विवाह 

Five-storey building collapses उन्होंने कहा, ‘बोरीवली पश्चिम के साईंबाबा नगर में साईंबाबा मंदिर के पास गीतांजलि बिल्डिंग दोपहर करीब साढ़े 12 बजे ढह गई। मुंबई दमकल की कम से कम आठ गाड़ियां, दो बचाव वैन और अन्य वाहन, पुलिस और नगर निगम के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे।’

Read More: सभी कर्मचारियों की छुट्टी रद्द, रविवार को भी करेंगे काम, इस वजह से इस राज्य की सरकार ने जारी किया निर्देश

एक अन्य अधिकारी ने कहा कि बृहन्मुंबई नगर पालिका (बीएमसी) के आर-सेंट्रल वार्ड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इमारत को खस्ताहाल घोषित कर खाली करा लिया गया था।उन्होंने कहा, ‘दमकल कर्मी पता लगा रहे हैं कि कहीं कोई मलबे में फंसा हुआ तो नहीं है।’

आईबीसी24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें