न सिर पर छत…न सोने के लिए बिस्तर फिर भी दिखा दिया दम, फुटपाथ पर रहने वाला छात्र बना 10वीं बोर्ड का टॉपर

न सिर पर छत..., फुटपाथ पर रहने वाला छात्र बना 10वीं बोर्ड का टॉपर! footpath me Rahne Wala Baccha Bana 10vi topper

  •  
  • Publish Date - June 3, 2023 / 09:58 AM IST,
    Updated On - June 3, 2023 / 10:19 AM IST

Assam HS Result 2023 

ठाणे: footpath me Rahne Wala Baccha Bana 10vi topper महाराष्ट्र के ठाणे शहर में फुटपाथ पर जीवन बिताने वाले बच्चों के स्कूल के एक छात्र ने महाराष्ट्र बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा प्रथम श्रेणी के साथ उत्तीर्ण कर यह साबित कर दिया है कि धैर्य और प्रयासों से प्रतिकूल परिस्थितियों को भी हराया जा सकता है। ठाणे के तीन हाट नाका फ्लाईओवर के नीचे सड़क पर जीवन बिताने वाले बच्चों के लिए स्थापित एक स्कूल ‘सिग्नल शाला’ में पढ़ने वाले किरण काले ने परीक्षा में 60 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा के परिणाम शुक्रवार को घोषित किए गए।

Read More: 4 राशियों की खुलने वाली है किस्मत, 18 महीने बाद राहु चलेंगे वक्री चाल, इन राशियों के जातकों रहें सावधान 

footpath me Rahne Wala Baccha Bana 10vi topper ‘सिग्नल शाला’ जैसा कि इसके नाम से प्रतीत होता है, ट्रैफिक लाइट के महत्व को दर्शाता है। किरण के पिता का कई साल पहले निधन हो गया था और उसकी मां, जो सड़क पर फूल बेचती है, परिवार की मुख्य कमाने वाली है। वे फुटपाथ पर रहते हैं। ‘सिग्नल शाला’ को ठाणे नगर निगम और गैर सरकारी संगठन समर्थ भारत व्यासपीठ द्वारा संयुक्त रूप से चलाया जाता है।

Read More: देश में हुए अबतक के भीषण ट्रेन हादसे, जब पलक झपकते ही ख़त्म हो गई सैकड़ो जिंदगी

गैर सरकारी संगठन से जुड़े एक सामाजिक कार्यकर्ता बाटू सावंत ने कहा कि किरण ने आठ साल की उम्र में स्कूल जाना शुरू किया था। उसने शहर में स्थित सरस्वती माध्यमिक विद्यालय के माध्यम से 10वीं कक्षा की परीक्षा दी। बाटू सावंत ने संवाददाताओं से कहा कि पिछले आठ वर्षों में, सिग्नल शाला में पढ़ने वाले आठ बच्चों ने 10वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की है।

Read More: 7th Pay Commission Update: सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी पर लगी मुहर, इस दिन से खाते में आएगी रकम

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक