Mahadevrao Shivankar Passes Away: भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री का निधन, पिछले लंबे समय से चल रहे थे बीमार, 85 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

Mahadevrao Shivankar Passes Away: भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री का निधन, पिछले लंबे समय से चल रहे थे बीमार, 85 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

  •  
  • Publish Date - October 20, 2025 / 06:00 PM IST,
    Updated On - October 20, 2025 / 06:04 PM IST

Mahadevrao Shivankar Passes Away | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • पूर्व मंत्री महादेवराव शिवणकर का 85 वर्ष की आयु में निधन
  • पांच बार विधायक और एक बार सांसद रहे
  • साथ ही किसान प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर कार्यरत रहे

गोंदिया: Mahadevrao Shivankar Passes Away पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता महादेवराव सुकाजी शिवणकर का सोमवार को महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। परिवार के सदस्यों ने यह जानकारी दी। विजय शिवणकर ने बताया कि उनके पिता शिवणकर (85) ने तड़के आमगांव स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली।

Mahadevrao Shivankar Passes Away महादेवराव शिवणकर आमगांव निर्वाचन क्षेत्र से पांच बार विधायक रहे और उन्होंने लोकसभा में चिमूर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था। वरिष्ठ नेता ने भाजपा के किसान प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया था। शिवणकर ने 26 जनवरी, 1999 को भंडारा जिले के विभाजन और नये गोंडिया जिले के गठन की घोषणा की थी।

उन्होंने 1990 के दशक में महाराष्ट्र में मनोहर जोशी नीत सरकार में राज्य के सिंचाई और वित्त मंत्री के रूप में कार्य किया था। शिवणकर के परिवार में उनके दो बेटे– विजय शिवणकर और संजय शिवणकर और एक बेटी शामिल हैं। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को आमगांव के सखरीतला घाट पर किया जाएगा। शव यात्रा शिवणकर के निवास से सुबह 10 बजे शुरू होगी।

इ​न्हें भी पढ़े:-

Jethalal’s Happy Diwali video: आपकी दिवाली और भी मजेदार, जेठालाल का गाना ‘हैप्पी दिवाली’ वायरल, जानें शेयर करने के आसान तरीके 

Tej Pratap Yadav News Today: तेज प्रताप यादव नहीं लड़ पाएंगे चुनाव? नामांकन रैली के दौरान कर दी बड़ी गलती, दर्ज हुआ मामला

महादेवराव शिवणकर कौन थे?

वे भाजपा के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र सरकार में पूर्व वित्त व सिंचाई मंत्री रहे हैं।

उनका निधन कब और कहाँ हुआ?

उनका निधन सोमवार सुबह गोंदिया जिले के आमगांव स्थित उनके घर पर हुआ।

उनकी आयु कितनी थी?

वे 85 वर्ष के थे।