भिवंडी में चार गोदाम जलकर खाक

भिवंडी में चार गोदाम जलकर खाक

भिवंडी में चार गोदाम जलकर खाक
Modified Date: January 5, 2023 / 03:40 pm IST
Published Date: January 5, 2023 3:40 pm IST

ठाणे, पांच जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र में ठाणे जिले के भिवंडी में बृहस्पतिवार सुबह आग लगने से चार गोदामों में रखा सामान जलकर खाक हो गया।

ठाणे महानगरपालिका के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख अविनाश सावंत ने बताया कि ये गोदाम ओवले गांव में एक मंजिला ढांचे में स्थित थे और इनमें बैग रखे थे।

उन्होंने बताया, “ सुबह करीब साढ़े आठ बजे शुरू हुई आग में कोई कोई भी शख्स जख्मी नहीं हुआ। हालांकि बैग जल कर खाक हो गए। भिवंडी निज़ामपुर महानगरपालिका के दमकल कर्मियों ने एक घंटे में आग पर काबू पा लिया।”

 ⁠

सावंत ने बताया कि आग लगने के कारण का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

भाषा नोमान पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में