Naxalites Surrender Live: सीएम के सामने सरेंडर की तैयारी पूरी.. शीर्ष माओवादी नेता भूपति समेत 61 नक्सली आज करने जा रहे है आत्मसमर्पण..
स मौके पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहेंगे जो नक्सलियों से भेंट करेंगे और उन्हें पुनर्वास राहत पैकेज भी सौपेंगे।
Naxalites Surrender Live || Image- IBC24 News File
- भूपति सहित 61 नक्सली सरेंडर
- मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किया स्वागत
- पुनर्वास राहत पैकेज की घोषणा
Naxalites Surrender Live: गढ़चिरौली: कल यानी मंगलवार को महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में माओवादी संगठन के शीर्ष नेता, सीसी मेंबर और पोलित ब्यूरो सदस्य भूपति उर्फ़ वेणुगोपाल राव उर्फ़ सोनू दादा ने 60 दूसरे नक्सलियों के साथ सरेंडर की खबर सामने आई थी तो वही आज सभी औपचारिक रूप से मीडिया के सामने सरेंडर करने जा रहे है। बता दें कि, आत्मसमर्पित सभी नक्सली छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर लम्बे वक़्त से सक्रिय थे।
Naxalites Surrender Live: जानकारी के मुताबिक़ इस मौके पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहेंगे जो नक्सलियों से भेंट करेंगे और उन्हें पुनर्वास राहत पैकेज भी सौपेंगे। देखें वीडियो..
कुछ देर में 61 नक्सली करेंगे सरेंडर.. सीएम फडणवीस के सामने करेंगे सरेंडर… #Maharashtra #Gadchiro #Naxalites #Surrender https://t.co/vHZNJLrw5O
— IBC24 News (@IBC24News) October 15, 2025

Facebook



