Bageshwar Dham News: परवीन शेख से बनीं जया, बच्चों के भी बदले नाम! धीरेंद्र शास्त्री की कथा में मुस्लिम महिला ने दो बच्चों संग अपनाया सनातन धर्म, बोली- काली मां की कृपा से…

Bageshwar Dham News: परवीन शेख से बनीं जया, बच्चों के भी बदले नाम! धीरेंद्र शास्त्री की कथा में मुस्लिम महिला ने दो बच्चों संग अपनाया सनातन धर्म, बोली- काली मां की कृपा से…

  •  
  • Publish Date - January 11, 2026 / 06:36 PM IST,
    Updated On - January 11, 2026 / 06:39 PM IST

Bageshwar Dham News/image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • मुस्लिम परिवार ने अपनाया सनातन धर्म
  • मुस्लिम महिला और बच्चों का सनातन धर्म में स्वागत
  • परवीन शेख बनीं जया जैकी दास

गोंदिया: Bageshwar Dham News:  महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के आमगांव में चल रही बागेश्वर महाराज की श्रीराममय हनुमान चालीसा कथा में चौथे दिन एक भावुक और ऐतिहासिक क्षण देखने को मिला। कथा विराम आरती से पूर्व गोंदिया नगर की निवासी एक मुस्लिम महिला ने अपने दो बच्चों के साथ स्वेच्छा से सनातन धर्म अपनाया। बागेश्वर महाराज ने महिला और उसके बच्चों को मंच पर बुलाया और उपस्थित श्रद्धालुओं को जानकारी दी कि उनका धर्म परिवर्तन प्रशासनिक प्रक्रिया और नोटरी शपथ पत्र के माध्यम से, पूरी निष्पक्षता और वैधानिक तरीके से संपन्न हुआ।

परवीन शेख बनीं जया जैकी दास (Bageshwar Maharaj Katha)

Bageshwar Dham News:  इसके बाद कथा मंच से उन्होंने महिला और बच्चों का सनातन धर्म में स्वागत किया। बागेश्वर महाराज ने तीनों का तिलक कर, पट्टिका पहनाकर विधिवत स्वागत किया। महिला का पूर्व नाम परवीन मौसिम शेख, पुत्री का नाम जुमेरा मोशीन शेख और पुत्र का नाम रजा मौसिन शेख था। सनातन धर्म अपनाने के बाद महिला का नाम जया जैकी दास, पुत्र का नाम राजू जैकी दास और पुत्री का नाम जय श्री जैकी दास रखा गया। जया जैकी दास ने मंच से कहा कि उन्हें मुस्लिम समाज में रहकर सहज अनुभव नहीं होता था। उन्होंने बताया कि वे लंबे समय से बाबा महाकाल और मां काली की उपासना करती आ रही थीं। उनका पुत्र भी नियमित रूप से मां काली की पूजा करता है।

बच्चों संग अपनाया सनातन धर्म (Dhirendra Shastri katha)

Bageshwar Dham News:  बीते कुछ महीनों से वे बागेश्वर महाराज के प्रवचन और वीडियो देख रही थीं। जब उन्हें आमगांव में कथा की जानकारी मिली, वे स्वयं संपर्क कर कथा स्थल पर पहुंचीं और बिना किसी दबाव या भय के स्वेच्छा से सनातन धर्म अपनाया। कथा पंडाल में प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु कथा का रसपान करने पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में कथा मंच के माध्यम से पूर्व में हिंदू रहे लोगों की घर वापसी और अन्य धर्मों से आए परिवारों द्वारा सनातन धर्म अपनाने का सिलसिला भी निरंतर जारी है।

यह भी पढ़ें

"Amgaon Religious Conversion News" में किसने धर्म परिवर्तन किया?

उत्तर: गोंदिया जिले के आमगांव में कथा के दौरान एक मुस्लिम महिला और उसके दो बच्चों ने स्वेच्छा से सनातन धर्म अपनाया।

"Amgaon Religious Conversion News" धर्म परिवर्तन कैसे संपन्न हुआ?

उत्तर: धर्म परिवर्तन प्रशासनिक प्रक्रिया और नोटरी शपथ पत्र के माध्यम से किया गया। इसके बाद बागेश्वर महाराज ने मंच पर महिला और बच्चों का सनातन धर्म में स्वागत किया।

"Amgaon Religious Conversion News" में नए नाम क्या रखे गए?

उत्तर: महिला का नया नाम जया जैकी दास, पुत्र का नाम राजू जैकी दास और पुत्री का नाम जय श्री जैकी दास रखा गया।