धर्मेंद्र के लिए दो अलग-अलग प्रार्थना सभा पर हेमा मालिनी ने कहा, यह परिवार का निजी मामला

धर्मेंद्र के लिए दो अलग-अलग प्रार्थना सभा पर हेमा मालिनी ने कहा, यह परिवार का निजी मामला

  •  
  • Publish Date - January 5, 2026 / 08:30 PM IST,
    Updated On - January 5, 2026 / 08:30 PM IST

(फाइल फोटो सहित)

मुंबई, पांच जनवरी (भाषा) अभिनेत्री-नेता हेमा मालिनी ने कहा है कि धर्मेंद्र के निधन के बाद उनके परिवार द्वारा दो अलग-अलग प्रार्थना सभाएं आयोजित करने का निर्णय निजी मामला था और लोगों को इस बारे में फिक्र करने की आवश्यकता नहीं है।

नवंबर में धर्मेंद्र के निधन के बाद, सनी देओल, बॉबी देओल और उनकी बेटियां अजीता और विजेता ने एक होटल में प्रार्थना सभा आयोजित की, जबकि हेमा मालिनी और उनकी बेटियां ईशा और अहाना ने अपने घर पर प्रार्थना सभा आयोजित की।

हेमा मालिनी ने दिल्ली और मथुरा में भी प्रार्थना सभाएं आयोजित कीं। ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ को दिए एक साक्षात्कार में अभिनेत्री ने परिवार के इस निर्णय के बारे में बताया।

उन्होंने कहा, ‘यह हमारे घर का निजी मामला है। हमने आपस में बात की। मैंने अपने घर पर एक प्रार्थना सभा रखी क्योंकि मेरे करीबी लोग अलग हैं।’

हेमा मालिनी ने अखबार को बताया, ‘फिर मैंने दिल्ली में एक प्रार्थना सभा आयोजित की क्योंकि मैं राजनीति में हूं, और मेरे लिए यह महत्वपूर्ण था कि मैं वहां अपने क्षेत्र के मित्रों के लिए प्रार्थना सभा आयोजित करूं। मथुरा मेरा निर्वाचन क्षेत्र है, और वहां के लोग उन्हें काफी पसंद करते हैं। इसलिए, मैंने वहां भी प्रार्थना सभा आयोजित की। मैं अपने किए से खुश हूं।’’

जब उनसे पूछा गया कि क्या धर्मेंद्र के फार्महाउस को संग्रहालय में बदल दिया जाएगा, तो हेमा मालिनी ने कहा कि सनी देओल इसी तरह की कुछ योजना बना रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘वह निश्चित रूप से ऐसा करेंगे। सब कुछ अच्छे तरीके से हो रहा है। इसलिए फिक्र करने की कोई जरूरत नहीं है कि ये दो अलग परिवार हैं, पता नहीं क्या होगा…किसी को इतनी फिक्र करने की जरूरत नहीं है। हम लोग एकदम अच्छे हैं।’

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद हेमा मालिनी अब अपना काम फिर से शुरू करने और मथुरा स्थित अपने निर्वाचन क्षेत्र का दौरा करने की योजना बना रही हैं। वह अपनी नृत्य प्रस्तुति भी दोबारा शुरू करने की योजना बना रही हैं, क्योंकि उनका मानना ​​है कि धर्मेंद्र भी यही चाहते।

धर्मेंद्र के जीवन के अंतिम महीने को याद करते हुए, हेमा मालिनी ने कहा कि परिवार को उम्मीद थी कि वह स्वस्थ हो जाएंगे और आठ दिसंबर को उनका 90वां जन्मदिन मना सकेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हो सका क्योंकि धर्मेंद्र का 24 नवंबर को निधन हो गया।

मालिनी ने कहा, ‘‘यह ऐसा साथ था जो समय की कसौटी पर खरा उतरा…यह बहुत मुश्किल भरा रहा क्योंकि एक महीने तक हम संघर्ष करते रहे जब वह बीमार थे। अस्पताल में जो कुछ भी हो रहा था, हम लगातार उससे निपटने की कोशिश कर रहे थे। हम सब वहीं थे- मैं, ईशा, अहाना, सनी, बॉबी- सब साथ थे। पहले भी ऐसे मौके आए थे जब वह अस्पताल गए और ठीक होकर घर वापस आ गए। हमने सोचा कि इस बार भी आ जाएंगे।’

हेमा मालिनी (77) ने इस दौरान मीडिया द्वारा उन्हें परेशान करने की भी आलोचना की। मीडिया के एक वर्ग ने धर्मेंद्र के जिंदा रहते हुए ही उनकी मृत्यु की घोषणा कर दी थी, जिसके चलते हेमा मालिनी और ईशा देओल को कड़े बयान जारी करने पड़े। सनी देओल ने अपने घर के बाहर खड़े फोटोग्राफरों की भी कड़ी निंदा की।

हेमा मालिनी ने कहा, ‘‘सनी परेशान और गुस्से में थे। हम सभी भावनात्मक रूप से कमजोर दौर से गुजर रहे थे और मीडिया हमारी कारों के पीछे लगी हुई थी। बहुत परेशान किया गया।’’

भाषा आशीष नरेश

नरेश