कोलकाता, पांच जनवरी (भाषा) ईस्ट बंगाल के मोरक्को के फारवर्ड हामिद अहदाद ने क्लब से नाता तोड़ लिया है। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के 2025-26 सत्र में देरी के कारण हाल के दिनों में कई विदेशी खिलाड़ी अपनी-अपनी टीम को छोड़कर जा रहे हैं।
मोरक्को के लिए 20 मैच खेल चुके 31 साल के अहदाद ने हालांकि कोलकाता के इस बड़े क्लब को छोड़ने का कारण आईएसएल के शुरू होने में अनिश्चितता को नहीं बताया।
ईस्ट बंगाल ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ईस्ट बंगाल एफसी और हामिद अहदाद ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है। यह फैसला हामिद के इस दौरान अपने परिवार के साथ रहने की इच्छा जताने के बाद लिया गया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अपने खिलाड़ियों की बेहतरी को मैदान से बाहर भी महत्व देने वाले क्लब के रूप में हमने उनकी इच्छा का सम्मान करने का फैसला किया है। क्लब ने पहले ही एक उपयुक्त विकल्प खोजने की दिशा में काम शुरू कर दिया है।’’
जनवरी की ट्रांसफर विंडो शुरू होने के साथ ही कई विदेशी खिलाड़ी आईएसएल की अपनी टीम को छोड़कर चले गए हैं।
एक अन्य आईएसएल क्लब मुंबई सिटी एफसी ने भी तीन साल बाद स्पेन के अपने सेंटर बैक टिरी के जाने की घोषणा की।
मुंबई सिटी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मुंबई सिटी इस बात की पुष्टि करता है कि क्लब और स्पेन के सेंटर बैक टिरी ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है।’’
भाषा सुधीर आनन्द
आनन्द